अतरौलिया/ आजमगढ़ | स्थानीय थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी उमेश यादव पुत्र स्व0 भीमल यादव का चयन डीवाईएसपी पद पर होने से जहाँ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है वही रविवार को उनके घर पहुंचते ही मदियापार मोड़ पर लोगो ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस दौरान लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया।इनके एक ही भाई कन्हैया यादव है जो उमेश को गले लगाकर रोने लगे ये आँशु उनकी अपार खुशी के थे। पिता की मौत के बाद उमेश यादव ने अपने हौसलों की उड़ान को कम नहीं होने दिया और लगातार परिश्रम की वजह से आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ ।जैसे ही यह खबर मिली परिजनों तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त हो गयी।
वही रविवार को इनके घर आगमन पर मदियापार मोड़ तथा पैतृक गांव मीरपुर में तैयारी की गई थी जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। उमेश यादव ने बताया कि इसके पहले भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी है। पिता के गुजर जाने के बाद सारी जिम्मेदारियां इनके भाई कन्हैया के कंधों पर आ गई। अपनी सफलता का श्रेय इन्होंने अपने भाई माता पिता व सभी मित्र बंधुओं को दी, उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है,युवा अपनी मेहनत के बदौलत किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ