शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर देता था गाली
 पीड़िता ने दर्द करा था एससी एसटी में मुकदमा 
आजमगढ़। सिधारी पुलिस ने रविवार को स्थानीय थाने दर्ज शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का वांछित आरोपी को छतवारा चौराहा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया। 
 बीते 4 अप्रैल को एक पीड़िता द्वारा सिधारी थाने को डाक पत्र के माध्यम से शिकायत किया कि रामजनम यादव पुत्र स्व विजय यादव निवासी कुहिया पोस्ट देवईत थाना मेहनगर द्वारा वर्ष 2017 से पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारिरीक शोषण करने तथा शादी करने हेतु कहने पर जान से मारने की धमकी देने तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। पुलिस ने रामजनम यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई। उक्त मुकदमे की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया जा रहा है। इसी बीच रविवार को सिधारी थाने के व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त रामजनम यादव को छतवारा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का चालान करते हुए जेल भेज दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ