संवाददाता-रमेशचंद यादव
तहबरपुर। स्थानी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरा अचानक कार्य स्थल प्राथमिक विद्यालय तराैधी के प्रांगण में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कैंप लगाकर एडियो कोऑपरेटिव अतुल सत्संगी की अध्यक्षता में सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं सरस्वती पूजन किया गया। यात्रा के तहत मोदी गारंटी वाहन अपने ठीक समय से गांव में पहुंची टीवी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री का संदेश सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई विभिन्न विभागों के स्टाल लगा हुआ था। अधिकारी एवं कर्मचारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिये गांव के मुसहर समाज को मुख्यमंत्री आवास 7 लोगों को और उन्हें सरकार द्वारा जमीन भी उपलब्ध कराई गई। उसके साथ-साथ भारत बनाने की शपथ दिलाई गई यह कार्यक्रम ग्राम प्रधान दिनेश यादव, सचिव प्रवीण कुमार मधुसूदन, सचिव संतोष सिंह एवं टिकापुर न्याय पंचायत के सफाई कर्मियों की अथक परिश्रम से कार्यक्रम संभव हुआ। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह कंचन लता, कृष्ण समाज सेवी ,गौरी शंकर यादव, जिला कार्य समिति रामनाथ यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष लालमन यादव, लालधर यादव, मास्टर रितेश यादव , प्रधान सोनू प्रजापति, जिला जीत चौहान ,बल्लू यादव, हरिहर यादव, राजाराम यादव, हरिशंकर यादव ,कन्हैया यादव, राजाराम यादव, गुड्डू ,हरिशंकर, अमित अधिकारी गण एवं छेत्रीय संम्राटत लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मेढी के तत्वावधान में कैंप लगाकर दूसरी पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन एडियोआईएसबी दुर्गा राय की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया था। इन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों को बताया की कुशल श्रमिकों को पीएम प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, बेरोजगारों के लिए स्वराज रोजगार योजना, उजाला गैस कनेक्शन ,स्वास्थ्य की गारंटी के तहत आयुष्मान कार्ड ,वृद्धा व विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मन निधि ,राशन कार्ड ,बैंक ऋण आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर सोनकर ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष राय, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र निषाद, पंचायत सहायक सरवन निषाद ,ग्राम पंचायत अधिकारी सत्य प्रताप सिंह, सुरेंद्र यादव, रोजगार सेवक परमानंद ,लेखपाल लव कुमार राय, ब्लॉक मिशन प्रबंधक शिवलाल यादव, कमलेश सिंह ,समूह की समूह सखी ,जल सखी ज्योती, श्रीमती नीतू ,ज्योति निषाद ,संगीता, अनीता ,मनीता, सुमन और अधिकारी गण एवं क्षत्रीय संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ