आजमगढ़ : क्लिनिक के छत से गिरने से महिला की मौत, पसरा संन्नाटा

पश्चिम बंगाल की निवासी है महिला 
ठेकमा/आजमगढ़। पलाश पुत्र मनिमोहन मजूमदार ग्राम नूतन रामकृष्णा पल्ली थाना जगदल जिला नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल के निवासी जो उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिला ठेकमा बाजार रामनगर में अपनी डिस्पेंसरी चलाकर परिवार के साथ जीवन यापन करते थे। गुरुवार सुबह लगभग 7:00 बजे छत के ऊपर मंजन कर रही थी। अचानक चक्कर आ गया छत के ऊपर से नीचे गिर गई परिवार के लोग 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी ठेकमा चौकी प्रभारी राम कृपाल सोनकर को हुई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए मृतक के पास दो बच्चे हैं एक बच्चा 12 वर्ष 4 वर्ष का परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ