पोखरी में गिरने से युवक की मौत, मचा कोहराम

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के शेखावलिया पोखरी का मामला 
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना पुलिस चौकी गोसाई की बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखावलिया पोखरी में गिर जाने से एक युवक कि हुई मृत्यु जिसका नाम धीरज पुत्र वीरेंद्र सरोज उम्र लगभग 24 वर्ष बताया जा रहा है। चार बहनों अकेला था शौच के लिए अपने घर से 300 मीटर की दूरी  पोखरी पर  गया था  पोखरी में गिर जाने से पानी में डूब कर युवक की हुई मौत हो गई जब युवक देर हो जाने से घर नहीं पहुंचा तो  महिलाएं व घर के सदस्य ने खोजबीन करने लगे तो बहन पोखरी के पास गई शव उतराया हुआ देखकर  कपड़ा देखकर बहन ने शोर मचाना शुरू किया, तो मौके पर ग्रामीण पहुंच कर शव को बाहर निकाल कर चौकी प्रभारी राकेश त्रिपाठी गोसाई की बाजार को मामले को अवगत कराया  आनंन फानन में चौकी प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को  कब्जे में लेकर गंभीरपुर थाने पर लाए शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए घर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ