मारपीट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार


आजमगढ़। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत निजामाबाद पुलिस ने स्थानीय थाने में दर्ज मारपीट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त अमरनाथ को रविवार को रानी की सराय बाईपास से गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। बीते 9 मार्च को उषा देवी पत्नी सुबाष निवासी कस्बा निजामाबाद ने अपने पुत्र मोनू विश्वकर्मा पुत्र सुबाष को अमरनाथ सोनकर और छोटू सोनकर पुत्रगण रामकृपाल सोनकर निवासी कस्बा निजामाबाद व अज्ञात लोगो द्वारा पुरानी बातों को लेकर मारपीट कर घायल कर दिए जिससे वह बेहोश हो गया का आरोप लगाते हुए अभियोग पंजीकृत कराया था। उक्त मामले में रविवार को निजामाबाद उप निरीक्षक धनन्जय प्रसाद शुक्ला मय हमराह द्वारा कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त अमरनाथ सोनकर पुत्र रामकृपाल सोनकर निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद को रानी की सराय बाईपास के पास से गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त के निशांदेही से घटना में प्रयुक्त डंडा को घटनास्थल तिग्गीपुर के समीप स्थित झाडी के पास से बरामद किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ