आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के लपसीपुर गांव निवासी आलोक कुन्दन सिंह पुत्र स्व0 सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित बैनामाशुदा जमीन पर भूमाफिया भाजपा नेता द्वारा असलहाधारियों को खड़ा कर जबरन जमीन कब्जा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रंजना पत्नी नितेश, देवनाथ पुत्र अज्ञात, हरिराम, मदन, पतिराम, सूर्यभान, साधूशरण, राकेश मौर्या, रीता आदि की भी जमीन कब्जा कर लिए हैं। आलोक कुन्दन सिंह ने प्रशासन से मांग किया कि उक्त दबंग से उनकी जमीन बचाई जाय। वे रोडवेज स्थित एक होटल में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता कर अपनी इस समस्या से बावत रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि सीमांकन के बावजूदद उक्त दबंग भाजपा नेता सीएम योगी की धौंस देते हुए लगातार कब्जा करता जा रहा है। न्याय न मिलने की स्थिति में पीडि़त ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पीडि़त आलोक कुन्दन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी माता सावित्री सिंह के नाम कोलबाजबहादुर स्थित कुल चार गाटा में से कुल 60 एयर भूमि बीते 24 जुलाई 2014 को रजिस्टर्ड बैनामा लिया था। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि 9 वर्ष बाद सिविल लाइंस निवासी भू-माफिया भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू पुत्र भृगुराज सिंह द्वारा अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए लगातार बैनामाशुदा जमीन को मिट्टी पाटकर कब्जा करते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जबरन कब्जा किए जा रहे मामले की शिकायत डीएम, एसडीएम सदर व एसपी से की गई तो राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर सीमांकन कर दिया, इसके बावजूद दबंग द्वारा सरकारी सीमांकन को नहीं माना जा रहा है और असलहाधारियों को खड़ा करके मेरे मां के नाम से ली गई बैनामाशुदा जमीन को कब्जा किया जा रहा है। अपने जमीन को बचाने में अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी की घटना घटित होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू पुत्र भृगुराज सिंह निवासी एलवल की होगी। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक भेजकर दबंग द्वारा किए जा रहे कब्जे को तत्काल रोकवाने और बैनामा की जमीन पर काबिज कराए जाने की मांग की है। इस दौरान कई अन्य बैनामाधारियों ने भी उक्त दबंग से अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ