कार्यक्रम में प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिताओं का आयोजन
-----------------------------------------------
आजमगढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा जनपद के मुबारकपुर में स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर कुल 25 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुबारकपुर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन डा0 सबा समीम ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय पोषण माह से संबंधित शपथ दिलाई एवं कहा कि कुपोषण पूरी दुनिया की समस्या है जहाँ अल्प पोषण से उम्र के हिसाब से व्यक्ति का वजन, लम्बाई प्रभावित होती है वहीं अति पोषण से मोटापा, अधिक वजन और आहार से संबंधित गैर संचारी रोग होने की संभवना रहती है। इसीलिए हमारा आहार संतुलित होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के एनीमिया, वृद्धि निगरानी, 7 माह से बच्चें को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार, पोषण भी-पढ़ाई भी, एक पेड़ मां के नाम आदि विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि पोषण माह एक राष्ट्रव्यापी उत्सव बन गया है और जन आंदोलन का रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। महीने भर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य कुपोषण से निपटने के प्रयासों में और तेजी लाना तथा देश भर में समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह एक राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में विकसित हो रहा है। सेंट्रल पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रेखा सिंह ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से देश भर में बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को सुपोषित करने के लगातार प्रयास किये जा रहे है।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नियाज़उद्दीन ने जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि देश की धरती पर पैदा होने वाले मोटे आनाज श्रीअन्न की आज पूरी दुनिया में मांग हो रही है।
विद्यालय के प्रबंधक डा0 आजाद अहमद खान ने सम्बोधित करते हुए कहा की बेटियों के खानपान और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर कुल 25 विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। विभाग के पंजीकृत हरिओम बिरहा पार्टी एवं सुनीता चंचल लोकगीत पार्टी द्वारा लोकगीत के माध्यम से मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी दी गयी।
इसके साथ-साथ जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच सामूहिक वार्ता कर, पंफ्लेट्स का वितरण कर, बैनर लगाकर, पोस्टर एवं स्टीकर चस्पा कर आमजन को सही पोषण देश रोशन का संदेश दिया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, जयप्रकाश, मोहम्मद आरिफ, प्रीतम यादव, अशोक यादव, संजीव पांडेय, रामजी साहू, बृजभान सिंह, अजीत यादव, विद्यालय के शिक्षक एवं कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ