मां शारदा ओपेन जिम का हुआ भूमिपूजन, रखी गई आधारशिला

 मां शारदा ओपेन जिम का हुआ भूमिपूजन, रखी गई आधारशिला

mau


सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट स्थित बाबा देहलुदास अखाड़ा के पास मां शारदा ओपेन जिम का भूमिपूजन कर आधारशिला रखी गई। नवरात्रि की अष्टमी पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रसिद्ध चिकित्सक डा संजय सिंह ने शिला का पूजन-अर्चन किया। डा सिंह ने कहा कि सर्वेश्वरी मुक्तिधाम को दर्शनीय स्थल बनने के साथ ही यहां परंपराओं का संरक्षण किया जाएगा। अखाड़ा निर्माण के बाद जिम होने से युवाओं का झुकाव होगा। कुश्ती के साथ जिम की सुविधायें भी उपलब्ध रहेंगी। धाम प्रबंधक पुरुषार्थ सिंह ने बताया कि शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा धाम  विकास पर निरंतर कार्य किया जाता रहा है। तमसा तट के इस क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा की रक्षा के लिए लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। इस अवसर पर तमसा रक्षक दल के विजय सिंह, राम अवध मौर्य, शशिकांत, धनंजय, रुपचंद, वीर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ