बिना हेलमेट के 22 बाइकों का किया चालान
बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं की सख्ती
का दिखा असर
अयोध्या/ सोमवार को भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने अपने हमराहियों के
साथ बाइक से बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल लेने जा रहे कई लोगों का चालान किया।इस
अभियान से भेलसर चौराहा पर दो पहिया वाहन चालकों में हड़पकम्प मच गया। लोग बाइक
लेकर इधर उधर भागते नज़र आए। भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने बताया कि बिना हेलमेट
लगाए 22 दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया है।जिसमें विरीत दिशा से आ
रहे एक ट्रक का भी चालान किया गया है।उन्होंने बताया कि आशीर्वाद सर्विस स्टेशन
भेलसर और एलएस डीपी किसान सेवा केंद्र पर बिना हेल्मेट के पेट्रोल लेने जा रहे
लोगों का चालान किया गया।उन्होंने ने यह भी बताया कि दोनों पेट्रोल पम्म के संचालक
व कर्मचारियों द्दारा सहयोग किया जा रहा है।चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों से अनुरोध
करते हुए कहा कि सभी दुपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर ही बाइक लेकर निकले।उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कितनी मौतें हो रही हैं
जिनमें सर्वाधिक संख्या दुपहिया वाहन चालकों द्दारा हेलमेट का उपयोग न किए जाने के
कारण हो रही हैं।
बतादें कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने
के लिए शनिवार को एसएसपी डीआईजी मुनिराज जी ने नो हेलमेट नो पेट्रोल की शुरुआत
रुदौली सर्किल के भेलसर चौराहा स्थित आशीर्वाद सर्विस स्टेशन से करते हुए सभी
पेट्रोल पंम्प संचालकों से अपील करते हुए कहा था कि कोई भी पेट्रोल पंम्प का
संचालक व कर्मचारी अब किसी भी सूरत में हेलमेट न पहनने वालों को पेट्रोल दिया
जाए।उन्होंने यह भी कहा था कि नो हेलमेट नो पेट्रोल के बारे में सभी पेट्रोल पंम्प
संचालक अपने-अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित कर दें कि बिना
हेलमेट के किसी भी दो पहिया वाहन चालक को किसी भी सूरत में पेट्रोल न दें और अपने
अपने पेट्रोल पंम्प पर सीसीटीवी कैमरा को भी चालू स्थिति में रखने को कहा है जो
किसी भी समय पेट्रोल पम्म पर चेक किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ