वल्र्ड कप में आज भिड़ेगे भारत-पाकिस्तान


हरमन आर्मी पर देश को जीत दिलाने की चुनौदी

नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएंगा। स्मृति मंधाना चोट के चलते इस महामुकाबले से बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कोैर पर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी रहेगी। मुकाबलें में भारतीय टीम की कमान संभालेंगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 6ः00 बजे से आयोजित होगा। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वैसे भी रोमांचक होता है, पिछले पाॅच साल में दोनों टीमों के बीच प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिला है। हालांकि पाकिस्तान ने भारत को पिछले साल एशिया कप में जरूर हराया था। उस मैच में भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह जरूरत से ज्यादा प्रयोग करना रहा। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दबदबे को लगातार चुनौती दे रही हैं। जबकि पाकिस्तानी महिला टीम कुछ खास नहीं कर सकी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ