इसके पहले भी प्राकृतिक खेती करने और उसे बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार महेंद्र सिंह को मिल चुके हैं। उनके द्वारा लगातार प्राकृति खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है । इस लिए उन्हें कबीर कोहिनूर का अवार्ड देकर दिल्ली में सम्मानित किया गया ।
फूलपुर ब्लाक के खरसहन खुर्द गांव के प्राकृति कृषि कृषक और प्रशिक्षक महेन्द्र कुमार सिंह का चयन कबीर कोहिनूर अवार्ड 2023 के लिए नाम चयनित किया गया था। यह पुरस्कार नई दिल्ली में 5 फरवरी को डॉ आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हाल में महामहीम नानक दास द्वारा प्राकृति कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह अवार्ड दिया गया। वही ठेकमा ब्लाक की मन्जु कश्यप को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली में कबीर कोहिनूर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
प्रकृति कृषक और प्रशिक्षक महेन्द्र कुमार सिंह और महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही मन्जु कश्यप ने बताया कि यह अवार्ड श्री भरत भूषण महंत डॉ नानक दास जी पूर्व केंद्रीय टी बोर्ड सदस्य भारत सरकार अखिल भारतीय कबीर मठ परम्परागत सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू राजस्थान तथा कबीर समाधि स्थल मगहर धाम की तरफ से 504वां कबीर परिनिर्वाण महोत्सव के पावन अवसर पर देश मे पहली बार कबीर कोहिनूर अवार्ड से सम्मान से देश की 100 महान हस्तियों के चयन हुआ था। दिल्ली में 5 फरवरी को डॉ आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हाल में महामहीम नानक दास द्वारा प्राकृति कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह अवार्ड दिया गया ।
0 टिप्पणियाँ