मऊ। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत मऊ द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ को अवगत कराया गया कि मऊ यार्ड में स्टेबल एसी कोचों में तांबे के तार को अवांछनीय तत्वों द्वारा नोच कर तथा काटकर तांबे के तारों को क्षतिग्रस्त किया गया है। उक्त मामले में संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ के द्वारा बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव, उप निरीक्षक ओमप्रकाश, सहायक उपनिरीक्षक हृदयानंद तिवारी एव कॉन्स्टेबल राम प्रकाश सिंह द्वारा रामगोपाल मार्केट मुंशीपुरा, मऊ स्थित बर्तन की दुकान पर दविश मारकर उक्त रेलवे एसी कोच एवं पॉवर कार में लगने वाले चोरित तांबे व कनेक्टर साथ चोरी करने वाले अभियुक्त अनिल चौहान पुत्र हरिश्चंद् चौहान निवासी सिंहलपुरा अछार थाना सरायलखंसी जिला मऊ उम्र लगभग 20 वर्ष एवं चोरी का माल खरीदने वाले रिसीवर बर्तन के दुकान के मालिक शिवशंकर पुत्र स्व खुबलाल निवासी बिठूवा बेलथरा रोड थाना उभाव जिला बलिया उम्र लगभग 78 वर्ष को समय लगभग 16.30 बजे धारा 3 आरपी यूपी एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ में अभियुक्त अनिल चौहान ने बताया कि मऊ यार्ड में एसी कोच खड़े रहते हैं जो लॉक रहता था दो एसी कोचों को कनेक्ट करने वाले वफर प्लेट को एसी कोच के निचे रेलवे ट्रैक से प्रवेश कर उठाकर एसी कोचो मे प्रवेश करता था जिससे एसी कोच के पैनल जो खुले रहते थे उससे चोरी करता था। रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार रेलवे के एसी कोच में लगने वाला तांबे का तार व कनेक्टर बरामद की गयी जिसकी अनुमानित कीमत रु 1200 रुपये है, अपराध संख्या सीआर न. 01/23 यू/यस अनिल चौहान आदि बुधवार पर पंजीकृत कर सहायक उपनिरीक्षक असलम अंसारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ को जाँच हेतु दिया गया।
0 टिप्पणियाँ