इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम
सगड़ी। Azamgarh जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खिल्लू पट्टी निवासी युवक की भोजवर गांव में मस्जिद पर पेंटिंग करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को भुजवर गांव की मस्जिद पर पेंटिंग करते समय लोहे की सीढ़ी इधर से उधर करने में करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही युवक विनय पुत्र राम रूप उम्र 22 वर्ष निवासी खिल्लू पट्टी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने रात्रि में जीयनपुर थाने पर पहुंचकर चचेरे भाई संतोष यादव की सूचना पर जीयनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया वही शनिवार की देर शाम को परिजनों ने दोहरीघाट में अंतिम संस्कार किया वहीं मृतक युवक अपने माता-पिता की इकलौता पुत्र था उसके माता राधिका देवी व चार बहने कंचन, बंदन, साधना, आराधना का रो-रो कर बुरा हाल रहा।
0 टिप्पणियाँ