साइबर सुरक्षा की दी गई जानकारी




साइबर सुरक्षा की दी गई जानकारी

किसी भी कीमत पर न दें ओटीपी व पासवर्ड नम्बरः साइबर प्रभारी

श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं को किया सावधान

कन्धरापुर-आजमगढ़। आये दिन साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए कन्धरापुर पुलिस ने  बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल सेहदा में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। जिसमें साइबर प्रभारी द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति द्वारा ओटीपी व पासवर्ड नंबर पुछे जाने पर किसी भी कीमत पर जानकारी न दें, नही ंतो आपकी वर्षो की कमाई दो मिनट के अंदर साफ हो जायेगी।

 अगर आपके साथ कोई भी साइबर अपराध होता है, तो 48 घण्टों के अन्दर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत करें जिससे की उसको टैस करके उसे पकड़ा जा सके। उन्होंने साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यदि बैंकों से संबंधित किसी भी प्रकार की साइबर घटना होती है, तो सर्वप्रथम 1930 पर सूचना दे,और अपने साथ धोखाधड़ी से बचें और ओटीपी एवं पासवर्ड नम्बर को भूलकर भी किसी से साझा न करें। इस अवसर पर साइबर प्रभारी, प्रबंधक लालजी यादव, शिक्षक रितेश राय, प्रधानाचार्य एकता साहनी, सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ