8 निरीक्षकों सहित 22 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला

शहर कोतवाल शशिचंद्र चौधरी भेजे गए थाना रानी की सराय
आजमगढ़। कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार को महकमे में बड़ा उलटफेर किया। पुलिस अधीक्षक ने आठ निरीक्षकों समेत 22 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया।  जिसमे शहर कोतवाली के साथ ही आठ थानों के प्रभारी शामिल है। शहर कोतवाली की जिम्मेदारी से शशिचंद्र चौधरी को मुक्त करते हुए अब एसओ मुबारकपुर रहे राजकुमार सिंह को नया शहर कोतवाल बनाया गया है। शशिचंद्र चौधरी को रानी की सराय थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसपी अनुराग आर्य ने बातया कि जनपदीय स्थापना बोर्ड द्वारा जिले के कानून व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य को लेकर यह बदलाव किया गया है। इसके तहत शहर कोतवाली प्रभारी शशिचंद्र चौधरी को अब रानी की सराय थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसओ मुबारकपुर रहे राजकुमार सिंह अब शहर कोतवाल होंगे। एसओ रानी की सराय रहे राजेश कुमार सिंह को एसओ कप्तानगंज की जिम्मेदारी दी गई है। एसओ कप्तानगंज राजेश कुमार अब एसओ मुबारकपुर बनाए गए है।
वहीं एसओ संजय सिंह को जहानागंज थाने का प्रभारी बनाया गया। शहर कोतवाली में निरीक्षक अपराध रहे विकास चंद्र पांडेय को एसओ बरदह बनाया गया है। पीआरओ पुलिस अधीक्षक द्वितीय दिलीप कुमार सिंह को प्रभारी डीसीआरबी व प्रभारी डीसीआरबी शशिमौली पांडेय को वाचक पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई। वहीं एसओ जहानागंज विनय कुमार सिंह को एसओ मेंहनगर, एसओ मेंहनगर अनिल कुमार सिंह को पीआरओ पुलिस अधीक्षक द्वितीय, वाचक पुलिस अधीक्षक राम प्रसाद बिंद को एसओ रौनापार व एसओ रौनापार कौशल कुमार पाठक को वरिष्ठ उपनिरीक्षक शहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इनसेट-
 
चौकी प्रभारी मूसेपुर लाइन हाजिर, 18 चौकी प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला 
आजमगढ़। एसपी द्वारा थाना प्रभारियों ही नही बल्कि चौकी प्रभारियों की भी नकेल कसी गई है। चौकी प्रभारी सिविल लाइंस संजय कुमार तिवारी को बलरामपुर चौकी, बलरामपुर चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा को थाना गंभीरपुर, थाना कंधरापुर पर तैनात एसआई जाफर खां को चौकी प्रभारी सिविल लाइंस, चौकी प्रभारी सिंहपुर सुभाष तिवारी को चौकी प्रभारी मूसेपुर, चौकी बदरका प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्र को चौकी प्रभारी सिंहपुर, चौकी प्रभारी पल्हना अजीत कुमार चौधरी को चौकी प्रभारी रोडवेज, वरिष्ठ एसआई देवगांव रत्नेश दुबे को चौकी प्रभारी पल्हना, चौकी प्रभारी महुला वंशराज सिंह को चौकी प्रभारी बदरका, जीयनपुर थाने पर तैनात एसआई उमेश कुमार को चौकी प्रभारी महुला, लाइन में रहे जितेंद्र कुमार राय को चौकी प्रभारी कचहरी, चौकी प्रभारी कचहरी धीरेंद्र बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी गंभीरपुर भेजा गया है।
वहीं पेशी सीओ सदर राकेश चंद्र त्रिपाठी को चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार, चौकी प्रभारी गंभीरपुर शिवसागर यादव को चौकी प्रभारी एलवल, चौकी प्रभारी एलवल राजेंद्र कुमार को एसआई थाना महराजगंज, लाइन में रहे राकेश तिवारी को एसआई थाना रानी की सराय, ज्ञान प्रकाश तिवारी को एसआई थाना कंधरापुर व पवन कुमार द्विवेदी को एसआई थाना रौनापार पर नई तैनाती दी गई है। एक मात्र चौकी प्रभारी मूसेपुर रहे कमल नयन दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ