ठेकमा /आजमगढ़ -खुली नालियां संक्रमण बीमारियों को दे रही दावत ठेकमा बाजार डाकबंगला रोड खुली नालियों से रहवासियों छात्र मच्छरों के प्रकोप से ग्रसित रहते हैं क्षेत्र वासियों का कहना है कि नाली खुली गंदा पानी कट्ठा होने से कुछ क्षेत्रवासियों का कहना है कि मच्छरों के प्रकोप से हमारे परिवार को बीमारियों का दंस झेलना पड़ता है आज तक नाली की कभी सफाई भी नहीं की गई जिसमें कूड़े करकट से नाली अगल बगल में पटी हुई है हम लोग मलेरिया बीमारी से बहुत भयभीत रहते हैं इस रोड से करीब 15 विद्यालय भी जुड़े हुए हैं बगल में जूनियर हाई स्कूल प्राइमरी विद्यालय कन्या विद्यालय बीएसए कार्यालय भी है विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से क्षेत्रवासी परेशान विभागीय कर्मचारी नाली का कार्य करा कर उसे ढाकने का कार्य करें जिससे संक्रमण मलेरिया बीमारियों से बचाया जा सके/
0 टिप्पणियाँ