घोसी मऊ। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर से सटे वनगावां स्थित चीनी मिल के पास वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे पर ओवर टेक करने के दौरान मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया जहां तीनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र से सटे बनगावां स्थित चीनी मिल के पास वाराणसी गोरखपुर मार्ग पर रविवार की दोपहर लगभग ढाई बजे अमिला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दूसरे बाइक को ओवर टेक किया। बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर दूसरी बाइक में जा भिड़ी। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों में एक कि पहचान माउरबोझ निवासी उमेश गुप्ता 40 वर्ष के रूप की गई तो वही दो घायलों की पहचान नही हो सकी। तीनों घायल युवकों को स्थानीय लोगो की मदद से कोतवाली पुलिस द्वारा डायल 108 एम्बुलेंस से घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 टिप्पणियाँ