ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, दो चिकित्सकों पर मुकदमा

बलिया। खेजुरी थाना के स्थानीय चट्टी स्थित क्लीनिक पर हाइड्रोसील के आपरेशन के बाद मरीज की मौत मामले में पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने दो चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित क्लीनिक संचालक डा. ए रहमान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वहीं, दूसरे की तलाश कर रही है।
प्रशासन की लापरवाही के कारण मानक विहीन इस क्लीनिक पर यह चौथी मौत हैं। इसके पूर्व तीन मौतें हो चुकी हैं। उसके बाद भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं घटना के बाद विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।
खेजुरी थाना के जिगिरसड़ निवासी मुन्ना गुप्ता (45) का हाइड्रोसील का आपरेशन डॉ. ए रहमान के निजी क्लीनिक में मऊ के एक डॉक्टर द्वारा किया गया था। आपरेशन के बाद उक्त चिकित्सक मऊ चला गया। कुछ देर बाद मरीज की स्थिति गंभीर होने लगी। जब तक उसके बचाव का प्रयास किया जाता तब तक मुन्ना की मौत हो गई। इसकी खबर लगते ही हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस डा. रहमान को हिरासत में ले लिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया। दूसरे दिन मृतक के पुत्र सन्नी गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने क्लीनिक संचालक डा. ए रहमान और ऑपरेशन करने वाले डा. स्वामी नाथ निवासी रतनपुर मऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसएचओ बीपी पांडेय ने बताया कि दूसरे चिकित्सक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा हैं। बिना डिग्री और जानकारी वाले ये चिकित्सक न सिर्फ आम जन का आर्थिक शोषण करते हैं बल्कि जान के लिए आफत भी हैं। बावजूद जिले के जिम्मेदार चुप्पी साधे रहते हैं। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ