आगजनी में सामान जलकर खाक

बूढ़नपूर!नगर पंचायत के ईश्वरपुर पवनी गांव में लकड़ी के चूल्हे से आग लगने के कारण शुशीला पत्नी स्व मेवालाल गौड़ के घर में आग लग गई। जिसके कारण घर में रखा हुआ लाखो रुपए के गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। बताते चलें कि घर में आज सुबह खाना बन रहा था कि अचानक बहु  पूनम  चूल्हा छोड़कर चली गई। तभी कुछ देर बाद कमरे से धू धू कर आग निकलने लगी।  बहु के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लोगो द्वारा फायर ब्रिगेड बुलाया गया। जब तक फायर ब्रिगेड आता तब तक सभी समान जलकर राख हो गया।तब तक कपड़े, गेहूं चावल, अटैची, टीवी, पंखा, बेड, रजाई गद्दा, आदि सामान लाखों रुपए का जलकर खाक हो गया। इस बात की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई। मौके पर हल्का लेखपाल कुन्नर राम आए। व उन्होंने बताया कि जो भी संभव मदद है। प्रशाशन द्वारा की जाएगी। मेरे द्वारा उप जिलाधिकारी को रिपोट भेज दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ