शिक्षण सामग्री पा खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे
आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से अपोलो पाइप द्वारा जनपद के कई विद्यालयों के बच्चों में बैग बांटकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। मंगलवार को अपोलो पाइप के मैनेजर शशिभूषण सिंह और प्रयास रणजीत सिंह अपनी टीम के साथ अहिरौला ब्लॉक पहुंचे। क्षेत्र के ज्योतिबा फूले विद्यालय हेतुगंज के 300 छात्रों व महराजगंज ब्लॉक के किसान माध्यमिक विद्यालय कटान बाजार में 400 छात्रों में बैग वितरित किया गया। बैग के साथ पेन, पैंसिल, किट सहित बिस्किट आदि भी बांटा गया। जैसे ही 700 बच्चों को बैग और स्टेशनरी की सामग्री मिली तो वे सभी चहक उठे। इस बाबत अपोलो पाइप के मैनेजर शशिभूषण सिंह ने बताया कि कंपनी सी एस आर फंड का सद्पुयोग करते हुए इसे सेवा के तमाम क्षेत्रों में लगाती है। इस बार सामाजिक संगठन प्रयास को इस योजना में शामिल किया गया। जिसके तहत प्रयास संस्था के माध्यम से निरंतर विद्यालयों पर बैग आदि कीटों का वितरण कर रहे हैं। प्रयास नगर अध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि संस्था निरंतर वंचितों असहायों की सेवा के लिए कार्य करती है। जिसमें अपोलो पाइप के साथ मिलने से हमें और मजबूती मिली है, जिससे हम अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ पहुचा रहें हैं। इस अवसर पर अपोलो पाइप से मन्नू प्रताप सहित प्रयास के तमाम पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ