भैंसे के हमले से युवक की हुई मौत, मचा कोहराम

बाजार से घर वापस जाते समय रात्रि में हुई घटना।
सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मसोना निवासी युवक की बाजार से घर जाते समय रास्ते में भैंसा के हमले से गंभीर युवक की इलाज के दौरान मौत परिवार में मचा कोहराम।
जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र बहराइच उम्र 46 वर्ष मसोना गांव निवासी था जो शनिवार की शाम को रजादेपुर चौक पर गृहस्ती का सामान लेने के लिए गया हुआ था रात्रि 8:30 बजे बाजार से सामान लेकर घर वापस आते समय अहिरौली मोड़ पर भैंसा में हमला कर दिया हमले में भैसे ने 15-20 मिनट तक युवक को बुरी तरह मारा-पीटा ग्रामीणों ने जीतकर लाठी डंडा व ईंट पत्थर से भैंसा को भगाया जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल राजेश को निजी साधन से आजमगढ़ स्थित लाइफलाइन सेंटर ले गए जहां इलाज के दौरान राजेश की देर रात्रि में मौत हो गई। वहीं सूचना पर परिवार व गांव में कोहराम मच गया जीयनपुर पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिता की तहरीर पर इत्फाकिया दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक की माता लक्ष्मीना देवी व पत्नी निशा का रो रो कर बुरा हाल रहा मृतक अपने परिवार की जीविका गाड़ी चला कर आजीविका चलाता था मृतक के पास दो पुत्र और दो पुत्री हैं जिनमें सोनी सुमित स्वाति आर्य का रो रो कर बुरा हाल रहा वहीं भैसे को लेकर ग्रामीणों में दहशत बन गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ