आजमगढ़| बरदह थाने के उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप ने दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त रामजतन बिंद पुत्र स्वर्गीय बल्ली उर्फ रामबली निवासी चकचोर्रा को उसके घर से दोपहर लगभग 1:00 बजे हिरासत में ले लिया गिरफ्तार । सोमवार को सोनू बिंद पुत्र मुरलीधर निवासी सररूद्दीन पुर थाना सर पता जनपद जौनपुर द्वारा वरदह थाने में संजय सिंह पुत्र राम जतन बिंद जेठ, जेठानी लक्ष्मीना पत्नी संजय बिंद, ससुर रामजतन बिन पुत्र स्वर्गीय बल्ली के साथ ननंद सुनीता पुत्री रामजतन निवासीगण चकचोर्रा के खिलाफ अपनी बहन को अत्यधिक दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा 23 अप्रैल को जान से मार डालने संबंधित मुकदमा थाने में पंजीकृत कराया गया था इस मामले में वांछित अभियुक्त रामजतन बिंदु को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया
0 टिप्पणियाँ