बरदह/आज़मगढ़। स्थानीय बाजार में बड़े ही धूमधाम के साथ अंबेडकर जयंती मनाई गई,जिसमें हजारों की संख्या में कई गांवो के लोग झांकी के साथ पहुंचे थे। चौराहे पर स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश चंद्र गौतम ,लालगंज पूर्व सांसद डॉ बलराम समेत आदि लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया, और बाबा साहेब के नाम की जय जय कारे लगाए गए, इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली थानाध्यक्ष विकास चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात रहा,जिस वक्त झांकी निकाली गई उस समय जाम लग गया था पुलिस ने किसी तरह जाम समाप्त कराया गया, आपको बता दें बरदह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश चंद गौतम के नेतृत्व में भब्य अंबेडकर जयंती मनाई गई, जहां आस-पास कई गांवो के लोग पहुंचे थे आकर्षक झांकियों के साथ, इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा नेता हरिशचंद गौतम ने कहा बाबासाहेब की देन है, जो आज हम लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं और खुलकर अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं, इनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सभी लोगों का भला हो सकता है संविधान निर्माता है,आज हर वर्ग के लोग बाबासाहेब की जयंती मनाते हैं इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ बलराम ने भी बाबासाहेब के आदर्शों और जीवन के बारे में लोगों को बताया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने को कहा,इस अवसर पर डॉक्टर एल पी गौतम ,राम अवध राजभर, मुन्ना प्रधान ,राजेंद्र कनौजिया ,समेत आदि लोग मौजूद रहे, इस अवसर पर बसपा के मशहूर गायक किशोर कुमार पगला द्वारा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया।
0 टिप्पणियाँ