अंतर्राज्यीय दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, मुलायम फरार

ऑन आर्मी ड्यूटी लिखे दो ट्रक से 3 कुंतल गांजा बरामद
गिरफ्तार तस्करों में एक बिहार व दूसरा मुंबई का रहने वाला
आजमगढ़। जनपद पुलिस ने अवैध रूप से ट्रक में गांजा लेकर जा रहे अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही पुलिस ने इनके पास से लगभग 3 कुंतल गांजा के साथ दो डीसीएम ट्रक जिसमे से एक पर आन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगा हुआ था बरामद किया है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि जनपद पुलिस लगातार अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम देवगांव व निजामाबाद पुलिस के साथ एसओजी की संयुक्त करवाई में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानन्द चौबे व एसओजी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव मय हमराह के साथ फरिहा चौराहे पर मौजूद रहकर अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि देवगांव के गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सहदुल्लाहपुर के तरफ ही गये हुये है। उक्त सूचना पर वाहनों में सवार होकर चेकिंग के दौरान रास्ते में सहदुल्लाहपुर शान्ति के ट्यूबवेल के पास दो ट्रक विपरीत दिशा में खडा करके दो व्यक्ति काले बक्शो मे से पैकिंगशुदा पैकेट निकालकर एक बक्से से दुसरे बक्से में रख रहे थे कि संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रुककर पूछताछ किये तो बताये कि इसमें गांजा है। जिसपर क्षेत्राधिकारी सदर को सूचना दी गई। क्षेत्राधिकारी सदर तत्काल मौके पर आये जिनके द्वारा तलाशी ली गई तो वाहन संख्या MH45BM4538 में काले रंग के तीन बक्शों से 6-6 पैकेट पन्नी से पूरी तरह से पैक किया हुआ गांजा मिला जिसका कुल वजन पैकेट सहित 185-4 किग्रा पाया गया। वाहन चालक/स्वामी की पहचान सूर्यमणि यादव पुत्र श्रीराम अवध यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ के वाहन के रूप में किया गया। दूसरे वाहन सख्या MH45BM7803 में रखे दो काले रंग के बक्शे से 6-6 पैकेट पन्नी से पूरी तरह से पैक किया हुआ गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन पैकेट सहिंत 123.6 किग्रा पाया गया। वाहन चालक/स्वामी की पहचान अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार के रूप में किया गया। बरामद पैकेटों में गांजा पूरी तरह पैक किया हुआ मौजूद मिला जिसका कुल वजन पैकेट सहित 309 किग्रा पाया गया। अभियुक्तगण सूर्यमणि यादव पुत्र श्रीराम अवध यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ हाल पता मकान नं0 547 मोहल्ला जूली आंडी की चाल संतोषनगर गोरेगांव ईस्ट थाना गोरेगांव मुम्बई 
2- अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार को समय 03.55 बजे दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया।पूछताछ पर अनुरोध कुमार सिंह व सूर्यमणि यादव द्वारा बताया गया कि इस धंधे में हम लोग साथ मिलकर गांजे का परिवहन कर गांजा उ0प्र0 व बिहार में बेचकर अपना जीवीकोपार्जन करते हैं. 
आर्मी/मिलेट्री वालो का सामान एक जगह से दूसरे जगह ट्रान्सफर होने पर उसी में माल को रखकर आगे फूलों वाला गमला व घरेलू सामान को पैक कर रख लेते है तथा आगे आन आर्मी ड्यूटी का पम्पलेट गाडी के आगे शीशा में लगा लेते है जिससे कि कोई शक ना करें। और अक्सर अपने फोन नं0 को भी बदल लिया करते है। सूर्यमणि यही मिलने के लिये बताये थे यहां से तीन बक्शो में भरे हुये गांजे अपने वाहन में रखकर कंचनपुर थाना तरवां के रहने वाले मुलायम व उनके ड्राइवर मखंचू ठठेरा पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी दुल्लहपुर गाजीपुर के यहां उनके डिमांड पर ले जा रहे थे। अपने वाहन से परिवहन कर पैसा कमाकर अपनी गाड़ी की किश्त भरता हूं तथा परिवार का जीवन यापन भी करता हूं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया। 

ऑन आर्मी ड्यूटी लिख गांजे की कर रहे थे सप्लाई

आजमगढ़। पुलिस ने जिन दो डीसीएम से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। उसमें एक पर ऑन आर्मी ड्यूटी लिखा कागज लगा हुआ है। आर्मी ड्यूटी के नाम पर डीसीएम से गांजा की सप्लाई की जा रही है। दोनों गाड़ियों पर महाराष्ट्र प्रांत का नंबर है। रास्ते में पुलिस को धोखा देने के उद्देश्य को लेकर एक डीसीएम के शीशे पर ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर गांजा तस्करों द्वारा लगा रखा गया है। दोनों डीसीएम फिलहाल निजामाबाद थाना से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़े किए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ