आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा मंगलवार को हाईस्कूल इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्री दुर्गा जी इंटर कॉलेज सेहदा के हाई स्कूल में राजशेखर यादव 600 में से 566 अंक के साथ 94.33% व इंटर में प्रशांत प्रजापति ने 500 में 464 अंक के साथ 92.8% प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वही हाई स्कूल में प्रिया यादव ने 600 में 562 अंक के साथ 9310 67%, आदित्य नाथ यादव 600 में 561 अंक के साथ 93.5%, अनूप यादव 600 में 561 अंक के साथ 93.5%, आलोक पाल 600 में 557 अंक के साथ 92.83% सुमित यादव 600 में 556 अंक के साथ 92.77% से परीक्षा उत्तीर्ण किए। वही इंटरमीडिएट में शैलेश महोदय ने 500 में 463 अंक के साथ 92.6% श्रीकेश यादव 500 में 461 अंक के साथ 92.2% से परीक्षा उत्तीर्ण की। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ