सोहावल/अयोध्या | रौनाही थाना क्षेत्र में पूरे कीरत कांटा चौराहा और पूरे कीरत गांव में चोरों ने छः घरों को अपना निशाना बनाया। चोरी करते समय जब एक घर के मालिक की आंख खुली और चोरों को ललकारा तो वे अंधरे का फायदा उठाकर गायब हो गये। पीड़ितों के अनुसार इस वारदात में चोरों ने लगभग लाखों के जेवरात चोरी किया है। सूत्र मिली जानकारी के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र में विगत शनिवार की मध्य रात्रि पूरे कीरत कांटा निवासी पहली मंजिल पर रहने वाले किरायेदार देवेंद्र शुक्ला पुत्र जगन्नाथ के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया।जहां चोरों ने छत पर सो रहे परिवार को जीने का दरवाजा अंदर से बंद कर घर की अलमारी में रखे जेवरात व नकदी की चोरी कर लिया स ईश्वर लाल पटेल के घर में घुस गये स वहाँ भी हाथ साफ कर दिया। रात के अंधेरे में चोरों ने और कई घरों में चोरी कर रौनाही पुलिस को खुली चुनौती दी। इसके पहले भी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू बाबा सहित अन्य घरों में हुई चोरी की घटना में अभी पुलिस खाली हाथ है।घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रविश कुमार यादव ने फोरेंसिक टीम बुलाकर छानबीन प्रक्रिया शुरू की। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद हुई गुहार के दौरान चार से पांच लोग एक बाग में कार की जल रही लाईट मामले को गंभीर बनाए हुये है।इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी ने बताया कि आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर छानबीन की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ