फर्जी इनकाउंटर और पुलिस अभिरक्षा में मौतों से योगी सरकार थपथपा रही अपनी पीठ: जयप्रकाश

वामपंथी दलों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रतिवाद, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
आजमगढ़। गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंच भाकपा माले सहित अन्य वामपंथी दलों ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दे पर फेल बताते हुए शीर्ष नेतृत्व के आवाह्न पर किया प्रतिवाद। प्रतिवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा। वामपंथी नेताओ का कहना था कि आज प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था, बेलगाम कमरतोड़ मंहगाई, बिस्फोटक हो चुकी बेरोजगारी में जनता का जीवन बेहाल हो चुका है, वहीं योगी सरकार फर्जी इनकाउंटर, और पुलिस अभिरक्षा में हो रही मौतों से अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है। पुलवामा की घटना पर जे एंड के के पूर्व राज्यपाल के बयान ने भाजपा के चेहरे को बेनकाब कर दिया है। पुलवामा ही नहीं गोधरा और गुजरात जनसंहार पर बुरी तरह से घिर चुकी भाजपा उत्तर प्रदेश में एक माफिया के लड़के को फर्जी मुठभेड़ में मार कर और पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या को जायज ठहरा कर अपनी नाकामी छिपाना चाहती है लेकिन हर मामलों में बेनकाब होती जा रही है। वामपंथी दल मोदी योगी सरकार के इस फासीवादी मंसूबे के खिलाफ आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे। भाकपा माले नेता और किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जयप्रकाश नरायण ने प्रयागराज हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि इसने स्पष्ट कर दिया है कि योगी शासन में का कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। कामरेड जितेंद्र हरि पाण्डेय ने कहा कि योगी राज जंगल राज में तब्दील हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज बहाल नहीं हुआ तो संघर्ष तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में भाकपा माले नेता विनोद सिंह, कामरेड सुदर्शन राम, भाकपा के राम अवध यादव, कामरेड शेख ओबेदुल्ला, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड इम्तेहान बेग शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ