मधुबन-मऊ।थाना क्षेत्र मधुबन के ककराडीह से चौरीचौरा की तरफ मंगलवार को गई बारात में बड़ा अमंगल हो गया।सारे कार्य करने के बाद लौट रहे कुछ बारातियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। जिसमें डांसर के साथ एक रिश्तेदार और गांव का एक युवक के साथ तीन की मौत हो गई, जबकि गांव के चार लोग बुरी तरह चोटिल हो गए। इस घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव घर मे सियापा पसर गया।लोग घटनास्थल की ओर निकल पड़ें। जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मधुबन के पुरवे ककराडीह निवासी रामनाथ साहनी के बेटे अजय की शादी थी।बारात बड़ी धूमधाम से गई और सारे मंगल कार्य भी सम्पन्न होना बताया जा रहा है।रात के दूसरे पहर भोर में एक पिकप कुछ डीजे कर्मियों और डांसर आदि को लेकर मधुबन आ रहा था। जैसे ही वह बैतालपुर तेल डिपो के पास पहुंचा वहां पहले से खड़ी टैंकर में जा घुसा। ऐसा शायद ड्राइवर को नींद आने के चलते हुआ हो।पिकप के उसमें घुसते ही चीख पुकार मच गई।आसपास के कुछ लोग आ गए और उनकी मदद से सबको निकाला गया। इस बीच ड्राइवर कहीं फरार हो गया।सभी को एम्बुलेंस की मदद से गोरखपुर स्थित मेडिकल कालेज भेजा गया।जहां डॉक्टरों ने रामबाबू (21) पुत्र कौलेसर निवासी ख़िरीकोठा दूसरा डांसर देवकी पुत्री केर सिंह जो नेपाल के बोनकटी जिला की रहने वाली थी तथा तीसरा एक उनका रिश्तेदार जो बीबीपुर का रहने वाला है जिसका नाम पता नहीं चल पाया है।तीनों लोंगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि नन्दलाल पुत्र स्व राजपति,राहुल पुत्र लालचंद,कृष पुत्र खरभान तथा पंकज पुत्र अज्ञात को गम्भीर चोटें लगी है जिसकी वजह से उन्हें भर्ती किया गया है।इस घटना से जितनी शादी की खुशी थी उतनी ही गम में बदल गई।घर के लोग मेडिकल कालेज पहुंचकर अपने अपने परिजनों की कुशल क्षेम में जुटे है।
0 टिप्पणियाँ