आजमगढ़ : कार की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

ठेकमा/आजमगढ़| बरदह थाना क्षेत्र बदिल बाबा जैतीपुर  मोड़ के पास क्रेटा की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए | घायल को उपचार के लिए बरदह स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया | जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख मलमपट्टी कर जौनपुर सदर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया आपको बता दें कि बरदह थाना क्षेत्र ग्राम राजेपुर निवासी सवी 25 पुत्र वकील अपने दोस्त सूरज17 पुत्र अवधेश के साथ ठेकमा बाजार में किसी कार्य के लिए आए हुए थे | कार्य करने के बाद रविवार लगभग दोपहर 12:00 बजे घर को वापस जा रहे थे | जैसे बदिल बाबा जैतीपुर  मोड़ के पास पहुंचे  क्रेटा गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए|  इसकी सूचना राहगीरों ने ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह को दी| मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाए खबर लिखे जाने तक घायल की हालात नाजुक बनी हुई थी| सवी रोजी रोटी के लिए मुंबई में कमाते थे उनके पाटीदार में शादी पड़ी हुई थी उसी में शरीक होने के लिए घर आए हुए थे| सूरज को हल्की-फुल्की चोटें आई हुई थी सूरज अभी ठीक-ठाक है क्रेटा ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया| पुलिस क्रेटा गाड़ी बाइक ठेकमा  पुलिस चौकी पर लाइ|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ