माफिया अबू सलेम का भतीजा मो. आरिफ गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज के जरिए जमीन हडपने व रंगदारी मागने का मामला
आजमगढ़। थाना नगर कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज के जरिए जमीन हडपने व रंगदारी मागने के अभियोग में दर्ज मुकदमे में वांछित माफिया अबू सलेम का भतीजा मो. आरिफ को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। 
बीते 25 मई को कोतवाली थाना क्षेत्र के चकला पहाड़पुर निवासिनी शाबाना परवीन पत्नी स्व0 आदिल अहमद द्वारा थाना कोतवाली पर तहरीर दिया गया कि हेना पत्नी सलमान, सलमान पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद निवासीगण मकान नं0-63/75 दोदीपुर थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, हालपता मकान नं0-288 पहाड़पुर शिब्ली नेशनल कालेज गेट के सामने थाना कोतवाली आजमगढ़ व मो0 आरिफ पुत्र अब्दुल हाकिम निवासी पठानटोला थाना सरायमीर द्वारा साहिदा खातुन व जैद अहमद की सम्पत्ति हड़पने के आशय से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखे से मुख्तारआम व वसीयतनामा अपने नाम रजिस्टर्ड करा लेने तथा उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज द्वारा बाद जांच उक्त कूटरचित दस्तावेज निरस्त कर देने पर साहिदा खातुन व जैद अहमद की सम्पत्ति हड़पने के लिये घर पर जाकर रंगदारी वसूलने के लिये डरा धमाका रहे है। जिसपर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को ही को दो नामजद अभियुक्तो हेना पत्नी सलमान व सलमान पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी थी। तीसरे नामजद अभियुक्त मो0 आरिफ पुत्र अब्दुल हाकिम निवासी पठानटोला थाना सरायमीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। पुख्ता साक्ष्य मिलने पर शनिवार को चालान न्यायालय किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ