जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की अहम बैठक हुई संपन्न

आजमगढ़।गुरुवार को दिन में 2 दो बजे जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा तथा उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के बीच एक अहम बैठक होटल ग्रैंड एस आर में संपन्न हुई। डॉo अजीत कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अंगवस्त्रम ,तथा समस्त प्रधानाचार्य गण ने पुष्प माल्यार्पण कर स्वागत किया ।इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई । जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि शिक्षा में गुणोंत्तर विकास के साथ साथ सभी निर्धारित कार्य समय से प्राथमिकता के आधार पर पूरा होना चाहिए ।शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं है ।बच्चों में कूट कूट कर अनुशासन भरने की आवश्यकता है,इस हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर कार्य को धार दिए जाने पर जोर दिए ।परिषद के जिला अध्यक्ष डॉo अजीत कुमार सिंह ने शैक्षणिक कैलेण्डर कोअक्षरशः प्रयोग में लाने की बात कही ।वही जिला मीडिया प्रभारी डॉo रामजनम दूबे ने बच्चों के  सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना बनाने का प्रस्ताव रखा । डॉo विश्वनाथ गुप्ता (जिला कोषाध्यक्ष उ प्र प्र प)तथा डॉo सत्य प्रकाश मिश्रा (जिला उपाध्यक्ष उ प्र प्र प)ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा प्रधानाचार्य गण में सामंजस्य की बात कही। डॉo देवेंद्र नाथ पाण्डेय (जिला मंत्री उ प्र प्र प) ने प्रधानाचार्य गण के सुरक्षा हेतु प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया । डॉo प्रवीण कुमार सिंह ने सभी आगंतुक प्रधानाचार्य गण का परिचय कराया ।अन्त में शिव प्रसाद मिश्रा(प्रांतीय संरक्षक उ प्र प्र प)ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बहुत प्रगति की आशा जताई ।उक्त अवसर पर सतीश चंद्र श्रीवास्तव, डॉoअजय कुमार यादव, सर्वेश्वर पाण्डेय,सूर्य प्रकाश यादव,सूर्यबली सिंह,राम  प्रताप, अमरनाथ सिंह,रणधीर सिंह तथा मेवालाल गौतम समेत तमाम प्रधानाचार्य गण उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ