वांछित आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़। देवगांव थाना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को बुढऊ बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।  घटना की बात करे तो राजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 लखन यादव ग्राम करिया गोपालपुर थाना देवगांव द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त साधु यादव उर्फ संजय यादव पुत्र शोभनाथ यादव ग्राम करियागोपालपुर थाना देवगांव उसके घर मे रात्रि के समय घुस कर आवेदक को चाकू दिखाते हुए आवेदक का खशी (बकरा) चुरा ले जाया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । रविवार को देवगांव कोतवाली के उ0नि0 रामजनम यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त साधु यादव उर्फ संजय यादव को बुढऊ बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर  25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ