वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र ग्राम राजेपुर निवासी सकलदीप 50 पुत्र मंगरु गौड़ सोमवार रात लगभग 9:00 किसी कार्य बस भीरा बाजार गए हुए थे कार्य कर भीरा बाजार से अपने घर राजेपुर बाइक से आ रहे थे जैसे ही अपने गांव के मोड़ पर पहुंचकर टर्न ले रहे थे आजमगढ़ मुख्य मार हाईवे की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए बुरी तरह से घायल हो गए आनन-फानन में ग्रामीण घरवाले गाड़ी पर बैठा कर इलाज के लिए जौनपुर जा रहे थे रास्ते में ही घायल की मृत हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया मृतक के पास 2 बच्चे हैं बड़ा लड़का माता-पिता सेअलग रहता है हैदराबाद में रोजी रोटी के लिए कमाने गए हुए हैं छोटा बच्चा मामा के पास कोई बच्चा नहीं था उसको गोद लिया झनहुआ है सकलदीप घर पर रहकर दाना भुजने का कार्य करते थे घर की स्थित बहुत दैनिक है घटना की जानकारी होते ही पत्नी धांजु का रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ