डा. सबा शमीम सहित सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता ने दिलाई शपथ
आजमगढ़। शुक्रवार को मुबारकपुर नगर पालिका से नव निर्वाचित अध्यक्ष डा सबा शमीम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर पालिका मुबारकपुर के निर्वाचित सदस्यों में वार्ड संख्या 1 से सुमित्रा देवी, 2 से आफताब आलम, 3 से पूजा कुमारी, 4 से अनिल, 5 से फैजुर रहमान, 6 से धर्मेन्द्र कुमार, 7 से शाहिना, 8 से अमीरूद्दीन, 9 से कासिफ मसूद, 10 से बसीर अहमद, 11 से सुलेमान, 12 से रूमी, 13 से सफी नवाज, 14 से अकिला, 15 से जुबैदा खातून, 16 से शमशुज्जमा, 17 से हबीबा खातून, 18 से ओजैरा खातून, 19 से वकार अहमद, 20 से तनवीर अहमद, 21 से मु० नाजिर, 22 से अनवारूल हक, 23 से सायरा बानो, 24 से जैनब खातून व वार्ड नंबर 25 से रोकय्या खातून को शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित पूर्व चेयरमैन डॉक्टर से मिलने निर्वाचित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी। नरवर निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर सबा शमीम ने कहा कि नगर वासियों ने उन्हें यह जो जिम्मेदारी दी है उसका ईमनदारी पूर्वक निर्माण करते हैं नगर में व्याप्त समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगी हमने जो जनता से वादे किए थे उन वादों को पूरा करने का काम करूंगी। इस दौरान मुबारकपुर नगर पालिका की ईओ प्रतिभा सिंह, पालिका के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ