ट्राली ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत


तीन बहनों के बीच एकलौता था भाई
तहबरपुर/आजमगढ़। शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मधसिया हरिजन बस्ती निवासी मृतक सत्यम राम पुत्र संजय राम उम्र 13 साल शुक्रवार देर शाम ट्रैक्टर ट्राली से धक्का लगने से मौके पर तत्काल प्रभाव से मौत हो गई। जब घर के परिजनों को यह दुखद घटना मालूम हुआ तो अपने संतुष्टि के लिए तत्काल प्रभाव से सदर हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती किए। लेकिन कोई फायदा नहीं मिला उसके बाद जाकर पुलिस को भी सूचना दी तो पुलिस मौके पर जाकरके जांच की और रिपोर्ट दर्ज कर ली । मृतक के पिता संजय राम चार भाई अलग अलग रहते हैं । संजय की तीन लड़की एक लड़का दुलारा था और वही जीने का सहारा था अब वह भी सहारा टूट गया । मृतक के पिता लेबर गिरी का कार्य करके परिवार का पालन पोषण करते है।
 लोगों का कहना है कि संजय राम ग्राम मधसिया से दक्षिण एवं सिक्स लैंड से दक्षिण निजामाबाद- तहबरपुर मार्ग पर स्थित श्री श्री 108 मोती बाबा औघड़ समाधि के उत्तर मेन रोड से छिबुआ में चकरोड जा रहा है। उसी के बगल में मछली पालन पोखरी के पास घर बनवा कर रहते हैं। पोखरी पर लड़कों के साथ मृतक मोबाइल चला रहा था। मोबाइल डिस्चार्ज हो गई। और वह मोबाइल चार्ज कर ने घर को जा रहा था। लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली के पहिए से दबने के कारण तत्काल मौके पर मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम सदर हॉस्पिटल में पुलिस संरक्षण और ग्राम प्रधान की देख रेखमें हुई। मृतक का दाह संस्कार राजघाट पर किया गया । और परिजनों की रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ