पैरा मिलिट्री के जवानों ने रूट मार्च कर दिया सुरक्षा का संदेश

बूढ़नपुर/आजमगढ़। स्थानीय तहसील के बूढ़नपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पैरा मिलिट्री के जवानों व सीओ बुढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर इंस्पेक्टर कप्तानगंज राजेश कुमार सिंह ,व स्पेक्टर अतरौलिया प्रमेंद्र कुमार सिंह ,सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में रूट मार्च किया गया ।रूट मार्च करते हुए क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस लिया  है। आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही सभी बूथों का निरीक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किया जाएगा ।चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन बार-बार ऐसे लोगों को चेतावनी दे रहा है चेतावनी देने के बाद भी यह लोग सुधरे नहीं हैं। इनके ऊपर प्रशासनिक व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।चुनाव का माहौल है ऐसे में कुछ अराजक तत्व के लोग चुनावी माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं ।पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है ।क्षेत्र की जनता से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव में भाग लेने की अपील की जा रही है।   किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल आप नजदीकी पुलिस स्टेशन संपर्क करें इस मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सीओ बुढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर ,इंस्पेक्टर कप्तानगंज राजेश कुमार सिंह ,इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह ,सब इंस्पेक्टर कप्तानगंज जितेंद्र कुमार र्सिह चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ