आजमगढ़। एक तरफ जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो सरकार के दावे खोखला साबित करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मंजर पल्हनी ब्लॉक के सेहदा मौर्य बस्ती में देखा जा सकता है। जहां सफाई कर्मी तो है लेकिन साफ सफाई पर नहीं ध्यान दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से गड्ढे में रुका गन्दा पानी संक्रामक रोगों को दावत दे रहा है। यदि सफाई कर्मियों द्वारा सही तरीके से अपनी ड्यूटी निभाई जाती तो सेहदा के विकास में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन इन अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेहिता क्या है इसका कोई पता नहीं।
0 टिप्पणियाँ