चुनावी सपा कार्यालय का हवलदार यादव ने किया उद्घाटन

सपा के प्रत्याशी को जीता कर भेजें होगा अजमतगढ़ नगर का चौमुखी विकास- हवलदार यादव 
सगड़ी/ आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी ललिता साहनी के चुनाव कार्यालय का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 3:00 बजे ब्लॉक रोड़ स्थित अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी ललिता साहनी के कार्यालय का सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने भव्य रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया वही कार्यालय पर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी धर्म और मजहब की बात होती है। सपा गरीब शोषित वंचित की लड़ाई लड़ती है। नगर पंचायत अजमतगढ़ के लोग एक जुट होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ललिता साहनी को जिताने के लिए कमर कस कर अभी से मैदान में उतर आए क्योंकि अब समय नही बचा है। सपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से उधम सिंह,अनुराग यादव,दुर्ग विजय राम,मोंटी राय,सुरेश साहनी,चंद्रशेखर यादव,मिलन निषाद,हरकेश विश्वकर्मा,वही सपा प्रत्याशी के पति अजय कुमार साहनी सहित दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ