आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बिलरियागंज थाना की पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बीते दिनों वादी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर स्थानीय थाने पर लड़की को अगवा कर भगा ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमा पंजीकृत कर वांछित आरोपी आसिफ पुत्र शाहनवाज गांव हसनपुर बाग थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ निवासी को हसनपुर बान गांव से गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर संबंधित कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना बिलरियागंज उपनिरीक्षक योगेंद्र प्रसाद व मय हमराही फोर्स शामिल रही ।
0 टिप्पणियाँ