आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र की पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार चल रहे अभियुक्त को उसके नवनिर्मित भवन ग्राम एकरामपुर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते जेल भेज दिया।
बता दें कि बीते 4 मई को स्थानीय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता ने सिधारी थाने में जरिये डाक पेसी पैड थाने पर एक अदद प्रार्थना पत्र दिया जिसमें वादिनी द्वारा लिखा गया था, कि अभियुक्त राहुल चौहान पुत्र चन्द्र प्रकाश उर्फ चन्दू चौहान निवासी मुण्डा थाना सिधारी 6 अप्रैल को दोपहर वादिनी व उसके पुत्र को थाना वुटवल नेपाल से जान से मारने की धमकी देते हुये अपहरण कर उसे विभिन्न स्थानों पर ले जाकर प्रवास के दौरान उसके साथ उसकी इच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर पुलिस ने राहुल चौहान के विरुद्ध दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई। इसी क्रम में रविवार को सिधारी थाने के उ0नि0 अवधेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राहुल चौहान को अभियुक्त के नवनिर्मित भवन ग्राम एकरामपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
0 टिप्पणियाँ