पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारीयो ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कलेक्ट्रेक्ट पहुंच जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम योगी के नामित सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन सौंपने आए लोक निर्माण विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने कहा की आज पूरे प्रदेश में हमारे संगठनो द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 14 लाख व देश के लगभग 70 लाख शिक्षक, कर्मचारी/अधिकारी एनपीएस की कमियों के कारण उसका विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की नांग कर रहे हैं। नवीन पेंशन स्कीम एक छलावा और शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है। शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी इस व्यवस्था से पूरी तरह से निराश है क्योंकि इसमें बहुत कम मात्रा में पेंशन मिलती है। इस व्यवस्था को पेंशन कहने में शर्म आती है। नवीन पेंशन स्कीम को बन्द करके पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किया जाए। जिससे शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी बुढ़ापे की टेंशन न लेकर के वर्तमान में सही ढंग से काम करें। इस दौरान विजय कुमार सिन्हा, बलवंत सिंह, चंद्रजीत यादव, विजय कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ