आजमगढ़। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची रौनापार थाना क्षेत्र सरदौली की रहने वाली एक पीड़िता ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दबंगों पर जमानत करा मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी के नाम संबोधित ज्ञापन कार्यालय पर अधिकारी न मिलने के चलते बाई पोस्ट भेज कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित महिला लक्षमीना का कहना था की गांव के ही दबंग किस्म के कुछ मनबढ़ लोग एक पुरानी रंजिश को लेकर मारे पिटे थे। जब इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर दी तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इनका चालान कर दिया था। जमानत पर छूट कर आए विपक्षियों ने पुनः पीड़िता व उसके परिवार के साथ मारपीट की और धमकी दिया की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई की हमारे खिलाफ थाने मे शिकायत की। पीड़िता का कहना है की मुझे इन दबंग विपक्षियों से जान माल का खतरा है। इस लिए मैं एसपी को ज्ञापन सौप न्याय की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ