अज्ञात कारणों से लगी आग में गृहस्थी खाक

घोसी/मऊ। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के सरहरा जमीन सरहरा में मंगलवार की देर शाम करीब 8 बजे फूस की बनी झोपडी में अज्ञात कारणें से लगी आग में पूरी गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई। अगलगी की इस घटना में चार मवेशी भी जिंदा जल गये। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के सरहरा जमीन सरहरा निवासी प्रमोद चौहान पुत्र जगन्नाथ चौहान ग्राम सभा स्थित आबादी की जमीन में फूस की झोपड़ी डालकर अपने परिवार के साथ रहते थे। झोपडी के बगल ही स्थित एक अन्य झोपडी में पशुओं के बांधने का स्थान बनाया था। मंगलवार की देर शाम घर के सभी सदस्य बाहर मड़ई के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान देर शाम करीब आठ बजे झोपडी में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख परिजन जब तक मौके पर दौडे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया और झोपडी में बंधी चार बकरियां भी जिंदा जल गई। आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में खाने पीने की चीजें समेत सभी सामान जलकर नष्ट हो गया और पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ