गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

निज़ामबाद/आजमगढ़। स्थानीय थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह ने गैंगस्टर एक्ट के 25000 इनामिया सलमान अहमद पुत्र रिजवान अहमद निवासी मोहम्मद को फरिहा बाजार से लगभग 8:00 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर विभिन्न थाने में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर 1 जनवरी को गंभीरपुर थाना अध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडे द्वारा गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम कमलेश पुत्र राम प्यारे निवासी महमदपुर बिठिया सलमान अहमद पुत्र रिजवान अहमद निवासी मोहम्मदपुर, अबुल फैज उर्फ गब्बू पुत्र नन्हे निवासी मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर में पंजीकृत कराया था विवेचना के दौरान सलमान अहमद पुत्र रिजवान अहमद की गिरफ्तारी हेतु 23 मार्च को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 25000 का इनाम घोषित किया गया था गिरफ्तार इनामी अभियुक्त को पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ