राहगीरों में आमरस व शीतल जल का हुआ निःशुल्क वितरण

आजमगढ़। पुरानी कोतवाली स्थित शिव राधेश्याम मंदिर के प्रांगण में भीषण गर्मी को देखते हुए आमरस फल व शीतल जल की निःशुल्क व्यवस्था महिला मारवाड़ी मायरा शाखा द्वारा की गई। शाखा की सदस्य प्रिया सोनी ने बताया की सरकार ने नगरपालिका द्वारा बहुत सारी व्यवस्थाएं चलाई गई थी। लेकिन भीषण गर्मी के तहत सारी व्यवस्थाए ध्वस्त दिखाई दे रही है।
नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए मायरा शाखा ने भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए आमरस, फल और शीतल जल की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मायरा शाखा से अंकिता खंडेलिया, सुषमा सर्राफ, नंदिनी शर्मा, श्रिया अग्रवाल, बबीता जसरासरिया, रश्मि डालमिया शिवानी शर्मा, किरण डालमिया, चंचल पोद्दार, चांदनी अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ