ननिहाल में आये 9वीं के छात्र की पोखरी में डूबने से हुई मौत, मचा कोहराम

कड़ी मशक्कत कर चार घंटे बाद शव को ग्रामीणों ने ढूंढा
सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में पोखरी में डूबने से युवक की हुई मौत गर्मी की छुट्टी मनाने मुंबई से ननिहाल में आए नौवीं के छात्र के पोखरे में स्नान करते समय डूबने से हुई मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिवार में मचा कोहराम।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 10:00 बजे अंजान शहीद गांव में स्थित पक्के पोखरी में गर्मी की छुट्टी मनाने मुंबई से ननिहाल में आए नौवीं के छात्र की मित्रों के साथ स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई वही आसपास के मित्रों के चिल्लाने पर गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए सूचना पर जीयनपुर एसआई शंकर यादव पुलिस बल के साथ पक्के पोखरे पर पहुंच गए ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत कर 4 घंटे बाद पक्के पोखरी में डूबे युवक का शव दिन में 2 बजे मिला मौके पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व एसआई शंकर यादव ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया। पूर्व में भी पक्के पोखरी में डूब कर कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
मृतक अरहान पुत्र सुफियान निवासी बेलीपार जनपद गोरखपुर का निवासी है जो अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहकर कक्षा 9 की पढ़ाई कर रहा था गर्मी के छुट्टी में ननिहाल अंजान शहीद शहरोज पुत्र फरियाद के घर पर आया हुआ था मृतक चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था माता अमीना का रो-रोकर बुरा हाल था वही ननिहाल में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जूट गए गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ