आजमगढ़ | मेहनगर में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात चंद्रिका प्रसाद कि लू लगने से मृत्यु हो गई ।परिजनों ने बताया कि सोमवार के दिन तहसील गए थे और दिन में ही किसी गांव में पैमाइश कर रहे थे। कि उनको थकान महसूस हुआ और शाम को किसी तरह घर पहुंचे कुछ दवा खाकर सोए कि रात से ही उल्टी और दस्त शुरू हो गए। मंगलवार के दिन थोड़ा राहत मिला और तहसील चले आए। लेकिन इस दिन ठीक ना होने के कारण बुधवार को काफी दर्द महसूस होने लगा स्वजनों ने उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया जहां बीती रात राजस्व निरीक्षक की मौत हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही स्व जनों में कोहराम मच गया। साथ ही साथ समस्त स्टाफ में को पता चलते दुख व्यक्त किए । इस मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी संत रंजन ने मृतक कानूनगो को कन्धा दिए।सूचना मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी संत रंजन, तहसीलदार राजू कुमार सहित समस्त लेखपाल व कानूनगो चंद्रिका प्रसाद के पैतृक निवास भुजाही गांव पहुंच गए।
0 टिप्पणियाँ