श्यामबिहारी लालचंद्र महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के युवाओं को मिलेगी राहत

शिक्षा ही वह चाबी है जिससे विकास के सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं : आलोक कुमार यादव
 शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर रहा अलगु स्मारक इंटर कॉलेज
आजमगढ़ | एक तरफ जहां लोग शिक्षा को व्यापार बनाए हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ का ऐसे विद्यालय संचालक हैं, जो गरीब असहाय वर्ग के बच्चों की चिंता करते हुए सेवा भाव से अपने विद्यालय का संचालित कर रहे हैं| उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि गरीब असहाय वर्ग के विद्यार्थियों को किस तरह शिक्षा दी जा सके | एक ऐसे ही विद्यालय संचालक आलोक कुमार यादव ने वर्षो पूर्व अलगु स्मारक इंटर कॉलेज की स्थापना कर गरीब, असहाय के विद्यार्थियों की सेवा कर रहे हैं, जो  शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर चुका है | उन्होंने इसी क्रम में एक और विद्यालय श्याम बिहारी लालचंद्र महाविद्यालय आजमपुर में  स्थापित किए हैं | महाविद्यालय की स्थापना के उद्देश्य के बारे में जब महाविद्यालय संचालक आलोक कुमार यादव से जब पूछा गया कि आप किस उद्देश्य से इस महाविद्यालय का स्थापना किए हैं, तो उन्होंने बताया कि शिक्षा ही एक ऐसी चाबी है जिससे  विकास के सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं, यदि हमारे क्षेत्र के युवाओं को सही शिक्षा मिलेगी तो हमारे क्षेत्र के युवा देश दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगे, कुछ गरीब बच्चे पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा नहीं ले पाते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस महाविद्यालय की स्थापना की है ताकि हम कम से कम शुल्क में ज्यादा से ज्यादा सुविधा दे जिससे कि अपने क्षेत्र के युवाओं को शिक्षित कर सकें क्योंकि जब क्षेत्र के युवा शिक्षित होंगे तो क्षेत्र और अपने गांव का नाम रोशन करेंगे | क्षेत्र में कोई भी ऐसा महाविद्यालय नहीं होने से बच्चों को दूर जाना पड़ता था महाविद्यालय की स्थापना के बाद शिक्षा के लिए बच्चों को दूर नहीं जाना पड़ेगा और वह अपने क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ