घरौनी संबंधित कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिया निर्देश

जन प्राथमिकता के बिंदुओं पर डीएम ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ अबतक हुई कार्रवाई का मांगा ब्योरा 
आजमगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्राथमिकता के बिंदुओं पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में  की गई। जिलाधिकारी ने आबकारी निरीक्षकों से तहसीलवार/ब्लॉकवार लाइसेंसी दुकानों पर होने वाली देसी शराब, विदेशी शराब की बिक्री के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आबकारी निरीक्षकों से छापेमारी के दौरान पकड़े जाने वाले लोगों में से कितने लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया और अवैध शराब बिक्री करने वालों पर केस दर्ज करने के बारे में पूछा। उन्होंने शराब बिक्री करने वाले प्रत्येक दुकानों पर सीसीटीवी चालू होने की भी जानकारी ली। उन्होंने लाइसेंसी दुकानों के अलावा अन्य दुकानों एजेंटों के अवैध शराब बिक्री के बारे में पूछा। उन्होंने आबकारी निरीक्षकों से ढाबों, ईट भट्टों और लाइसेंसी दुकानों से छापेमारी के दौरान चरस एवं गांजा के मिलने की जानकारी ली। उन्होंने आबकारी विभाग की टीम को एसडीएम के साथ जिले से लगने वाले बॉर्डर क्षेत्रों में लाइसेंसी दुकानों में ढाबों, ईट भट्ठा एवं अल्कोहल ले जाने वाले टैंकरों की जांच करने का निर्देश दिया।
 जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत तहसीलवार/ब्लॉकवार (13 जून से 23 जून) किये गए कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने एक साल से अधिक समय से लंबित पड़े मुकदमों (अधिकतर सेक्शन 24 के अंतर्गत आने वाले) को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया और जिस गांव के मुकदमे ज्यादा संख्या में है, उन्हें गांव स्तर पर सुनवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुक़दमे में जो आपत्ति लिखी है, उससे बाहर बहस न करें। उन्होंने तहसीलदारों के पास लंबित पड़े हजारों मुकदमों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने एक निश्चित तिथि तय करके 45 दिनों से अधिक दिनों तक तहसीलदारों के पास लंबित पड़े मुकदमों को निस्तारित करने का निर्देश दिया, नहीं तो आयुक्त के द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने एसडीएम को वीआईपी के आगमन के दौरान होने वाले प्रत्येक मोमेंट के बारे में अलर्ट रहने का निर्देश दिया, इस दौरान एक्सेस कंट्रोल के बारे में, कोई आदमी बैठ न जाये, कोई प्रदर्शनकारी न आ जाए, चौपर में पायलट पहुंचा कि नहीं, जैसी स्थिति के आकलन का निर्देश दिया। उन्होंने जनसुनवाई का फीडबैक लिया। उन्होंने असंतुष्ट फीडबैक को अधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर कार्यवाई करने का निर्देश दिया और इसकी फीडबैक पर अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाई की गई, इसकी रिपोर्ट सोमवार तक देने को कहा। जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांवों में बनने वाले घरौनी संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता नहीं होने की तहसीलवार/ब्लॉकवार समीक्षा की।
 बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी जेपी सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ